लाखों की चरस के साथ एक शातिर तस्कर गिरफ्तार

1.770 किग्रा अवैध चरस के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

बागेश्वर,( गोविन्द मेहता) कपकोट पुलिस ने लाखों की चरस के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोण्डे के निर्देश पर जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एसओजी टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
क्षेत्राधिकारी सीओ कपकोट/बागेश्वर शिवराज सिंह राणा के मार्गदर्शन और थानाध्यक्ष कपकोट कैलाश सिंह बिष्ट के नेत्रत्व में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था व मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान मुनार रोड पर अभियुक्त हेम प्रकाश तिरुवा पुत्र त्रिलोक राम तिरुवा निवासी- ग्राम तिरूवाण, को मोटरसाइकिल (पल्सर) नंबर UK02B-1218 पर 1.770 किग्रा अवैध चरस के साथ पकड़ा गया। जिसके बाद वाहन, बरामद अवैध चरस और वाहन को सीज किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

एसपी कोंडे ने जिले में अवैध रूप से किसी भी प्रकार से अवैध धंधों में मिलीभगत करने वालों की शिकायत करने और अवैध कारोबार करने करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस को सहयोग करने,किसी भी प्रकार की गोपनीय शिकायत के लिए 9411111952 या डायल112 पर शिकायत दर्ज करने की अपील की। उन्होंने पुलिस को अवैध नशे के काले कारोबारियों पर शिकंजा कसने वालों को गोपनीय सहयोग देने वालों को सहयोग देने की बात कही। पुलिस को सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *