सिडकुल मे करते थे जॉब, लव मैरिज का खौफनाक अंत
रुद्रपुर। रुद्रपुर के भूरारानी में एक घर से महिला की लाश मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी। महिला के मुँह बोले भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे ले लिया। पति-पत्नी की लव मैरिज थी।
छत्तीसगढ़ की महिला ने पांच साल पहले उत्तराखंड के युवक से लव मैरिज की थी। कम्पनी मे जाने से पहले पति ने पत्नी के साथ मारपीट की थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्नी की मौत की सूचना जब मुँह बोले भाई ने पति अनिल को दी उसने कहा कि मर गई तो क्या करूं? लाश कबाड़ में फेंक दो।
बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ निवासी 25 वर्षीय मधु की भूरारानी की दुर्गा कॉलोनी गली नंबर पांच निवासी अनिल पुत्र वीरेंद्र से पांच साल पहले रुद्रपुर के एक मंदिर में शादी हुई थी। दोनों कॉलोनी की गली नंबर तीन में किराये पर परिवार से अलग रह रहे थे। दोनों सिडकुल में नौकरी करते थे। बुधवार सुबह किसी बात को लेकर अनिल और मधु के बीच झगड़े और तेज आवाजे आयी।
शोर सुनकर पड़ोस में रहने वाली मधु की मुंहबोली भाभी विमला पहुंची तो मधु जमीन पर बेसुध पड़ी हुई थी और वहां अनिल नहीं था। बाहर आकर विमला ने गली के लोगों को मधु की मौत की जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। वहीं मृतका की मां को सूचना दे दी गई है।
मुँह बोले भाई और विमला के पति अंकित ने बताया कि मधु का एक भाई छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग से जुड़ा हुआ है। घटना के बाद अंकित ने अनिल को फोन किया और मधु के मरने की सूचना दी थी। जिस पर अनिल ने कहा था कि वह मर गई है तो क्या करूं? लाश कबाड़ में फेंक दो। अंकित के मुताबिक, घटना के बाद अनिल ने अपनी मां उर्मिला को कॉल कर कहा मधु मर गई है, जल्दी आ जाओ। मुंह बोले भाई और भाभी के बयानों के आधार पर पुलिस ने अनिल को हिरासत में ले लिया है।
बिमला के अनुसार मधु डरी हुई थी। उसे अपनी हत्या की शायद पहले से आशंका थी। मधु बोलचाल में बहुत अच्छी थी और पड़ोस में भी उसकी सबसे अच्छी बनती थी। मधु विमला उससे सब बात शेयर करती थी। अनिल अक्सर मधु से झगड़ा और मारपीट करता था। लेकिन मधु उससे बहुत प्यार करती थी, इसलिए उसने कभी अनिल को नहीं छोड़ा। बुधवार सुबह 8 बजे उसके पास मधु का कॉल आया और उसने बताया कि अनिल का किसी युवती से अफेयर चल रहा है और वह उसके साथ मारपीट कर रहा है। अनिल उसे मार देगा। इसके बाद वह उसके कमरे पर पहुंची और दोनों का झगड़ा खत्म करवा दिया। लेकिन कुछ देर बाद जब वह मधु को खाने के लिए बुलाने गई तो वह जमीन पर पड़ी हुई थी और उसकी सांसें नहीं चल रही थीं। वहीं अनिल भी काम पर चला गया था।
पुलिस प्रथम दृष्ट्या मौत का कारण गला दबाकर या तकिये से मुंह दबाकर माँ रही है। गुरुवार को डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उसके बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा। पति को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।