नैनीडांडा। पहाडों मे गुलदार के आम जन और मवेशियों पर अटैक के मामले प्रकाश मे आना आम बात हो गयी है। एक दिलचस्प मामले नमेनी डांडा ब्लॉक के ग्राम तिमलदरू (संगलिया) से आया है। कुत्ते का पीछा करते हुए गुलदार घर मे घुस गया और बुजुर्ग ने उसे बन्द कर दिया।
घटना सोमवार रात करीब 1:00 बजे की है। एक गुलदार ग्रामीण मंगल सिंह के पालतू कुत्ते के पीछे उनके घर में जा घुसा। गुलदार की आवाज सुनकर मंगल सिंह भी घर से बाहर निकले। इस दौरान गुलदार से बचने के लिए कुत्ता सीढ़ियों के नीचे बने कमरे में घुस गया। गुलदार भी उसका पीछा करते हुए कमरे में चला गया। तभी मंगल सिंह (65) ने साहस दिखाया और गुलदार को कुत्ते के साथ वहीं बंद कर दिया। उन्होंने वन विभाग व पुलिस प्रशासन को घटनाक्रम की जानकारी दी। वन विभाग की ट्रेंकुलाइज टीम मंगलवार दोपहर 2:00 बजे गांव पहुंची। करीब 13 घंटे बाद गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया गया। वन रेंजर ने बताया कि चिकित्सक के साथ ट्रेंकुलाइज टीम हल्द्वानी से आई थी और गुलदार को बेहोश कर पिंजरे में डालकर ले गई। गुलदार नर था और उसकी उम्र करीब डेढ़ साल थी।
घटना के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र मे गुलदार सक्रिय है और कई पालतू मवेशियों को शिकार बना चुका है।