आंदोलन को कमजोर करने के आरोप मे बिजली कर्मचारी प्रकोष्ठ के दो पदाधिकारी हटाये

देहरादून। उत्तराँचल बिजली कर्मचारी संघ संविदा प्रकोष्ठ की आवश्यक बैठक मे उपनल कर्मचारी महासंघ के 10 नवम्बर से चल रहे आंदोलन हड़ताल के बारे में आगामी रणनीति पर चर्चा के बाद संविदा प्रकोष्ठ के महामंत्री दीपक शांडिल्य और उनके कई साथी और संविदा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मुकेश लखेड़ा पर आंदोलन को कमजोर करने के विरोध मे दोनों पदाधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया गया।

संविदा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जगत राम भट्ट द्वारा सभी साथियों कि सहमति से संविदा प्रकोष्ठ के अगले चुनाव तक देहरादून के साथी अनिल जुयात को महामंत्री पद पर और प्रदीप कश्यप को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त करने की घोषणा की गई और आशा की गई है है कि महामंत्री अनिल जुयाल सभी साथियों को साथ लेकर इस आंदोलन को सफल बनाने का प्रयास करेंगे।

बैठक में नवनियुक्त महामंत्री अनिल जुयाल ने घोषणा की कि जब तक राज्य सरकार उपनल कर्मियों कि मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं करती तब तक बिजली के तीनों निगमों के संविदा कर्मचारी अपने कार्य बहिष्कार पर रहकर परेड ग्राउंड में चल रहे धरने में प्रतिभाग करते रहेंगे।

बैठक में मौजूद रहे श्री अनिल जुयाल जगतराम भट्ट, विक्रम तोपवाल, मातवर विष्ट, दिनेश, संजय पाल, मोहन विश्वकर्मा, प्रदीप कश्यप, पंकज नेगी तनिश्नेगी सुनील गुजरवाण, राजेश चनोली, सुरेश बडोनी, सुरेश नेगी, राकेश, अनिल, विपिन, मनवीर, संदीप आदि टिहरी, चमोली, पौडी आदि अन्य जिलों से आये हुए समस्त उपनल कर्मचारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *