खड़ी पोकलैंड मशीन के पार्ट चुराने वाला पुलिस ने चंद घण्टे में दबोचा

चंडिका मंदिर के समीप चोरी के सामान के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी को पकड़ने पर पोकलैंड स्वामी ने जताया पुलिस का आभार

बागेश्वर (गोविंद मेहता) खुलदौड़ी बागेश्वर में स्थित उत्तराखण्ड माइन्स एंड मिनरल्स खड़िया खान में किराये पर लगी पोकलैंड मशीन से कीमती उपकरण चोरी के आरोपी को पुलिस ने चन्द घंटे के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि बरसात में माइंस के समीप ही खड़ी पोकलैंड मशीन को जब पोकलैंड स्वामी का ऑपरेटर मशीन के पास पहुँचा तो उसे मशीन का मुख्य पार्ट(VECU) जो करीब तीन लाख कीमत) का था, चोरी हो गया था। जिसके बाद इसकी सूचना पोकलैंड स्वामी को दी। जिसके बाद पोकलैंड मशीन से कीमती सामान चोरी होने की प्राथमिकी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली पुलिस में प्राथमिकी दर्ज की गयी। मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे को भी दी गई।जिसके बाद एसपी कोंडे ने कोतवाली पुलिस को मामले में जल्द आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। वही लेडी सिंघम के नाम से जानी जाने वाली वरिष्ठ उपनिरीक्षक और प्रभारी कोतवाल खष्टी बिष्ट ने तत्काल टीम बनाकर मामले की जांच शुरू कर दी। मामले में क्षेत्र में सुरागपतारसी और अपनी अलग अलग टीमों के साथ चोरी के मामले की गहनता से जांच शुरू की। मामले में चेकिंग अभियान तेज कर दिया। वही मामले में तेजी दिखाते हुए चोरी के आरोपी को चंद घण्टो में ही नगर क्षेत्र के चंडिका के पास से चोरी हुए सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।

मालूम हो कि वादी विरेन्द्र सिंह मेहरा निवासी गोरापड़ाव हल्द्वानी,द्वारा चोरी होने का शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें पोकलैड मशीन VCEC 210DT00250496 VOLVO EXCAVATOR इंजन न0-12089565 जो खुलदौड़ी बागेश्वर में स्थित उत्तराखण्ड माइन्स एंड मिनरल्स खड़िया खान में अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। मामले में मुकदमा एफआईआर न0-78//2023 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उपनिरिक्षक मीना रावत को दी गई । इस दौरान तलाश व पतारसी व मुखबिर की सूचना पर चंडिका मंदिर के निचले गेट के पास मोड़ पर आये तो एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल UK04H8570 पल्सर पर बैठा मिला जिसके पीठ पर नीले काले रंग का पिट्ठू बैग लटकाया था। पुलिस की गाड़ी को आता देख एकदम सकपकाकर मोटर साइकिल स्टार्ट करने की कोशिश करने लगा। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम मनमोहन सिंह दफौटी पुत्र कुन्दन सिंह दफौटी, निवासी तुनेड़ा माल्ता बताया। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के कंधे में लटके बैग को चैक किया तो उसमें से सिल्वर रंग का धातु का चौकोर डिब्बानुमा उपकरण बरामद हुआ जिस पर मिलान में चोरी हुआ सामान बरामद हुआ। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। वही चोरी का सामान तत्काल पुलिस द्वारा बरामद करने पर पोकलैंड स्वामी ने कोतवाली पुलिस टीम का आभार जताया। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रभारी कोतवाली वरिष्ठ उपनीरिक्षक खष्टी बिष्ट, उपनीरिक्षक मीना रावत, हेका. सुरेश आर्या,-का. नरेन्द्र गोस्वामी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *