देहरादून। पुलिस ने घर मे हुई चोरी का खुलासा करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाली घरेलू नौकरानी सहित 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि 10 सितंबर को डॉ0 ओम प्रकाश कुलश्रेष्ठ पुत्र स्व0 रमन लाल निवासी- 76/131, लेन नं0 6, साकेत कालोनी, ने थाना डालनवाला मे रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनके घर पर काम करने वाली महिला प्रमिला चौधरी उर्फ सोनम द्वारा उनके घर से 1,35,000/- रुपये नकद, घड़ी आदि सामान चोरी कर लिया है।
जांच मे जुटी पुलिस द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये व संदिग्धों से पूछताछ की गयी। पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस व मुखबिर की सूचना पर किये गये अथक प्रयासों से घटना में शामिल प्रमिला तथा उसके सहयोगी विकास क्षेत्री को वादी के घर से चुराई गयी नगदी, घड़ी व चोरी के पैसों से खरीदी गई एक TVS राइडर मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट के साथ को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 45,000/- रुपये नकद बरामद हुये। चोरी के पैसों में से शेष रुपये उनके द्वारा TVS राइडर मोटर साइकिल को फाईनेंस कराने में खर्च किये है।
गिरफ्तार आरोपी
1- प्रमिला चौधरी उर्फ सोनम पत्नी राकेश चौधरी, निवासी- 109, यमुना कालोनी, थाना कैन्ट, जनपद देहरादून, उम्र -30 वर्ष,
2- विकास क्षेत्री पुत्र तमस क्षेत्री, निवासी- कल्ली बस्ती, निकट हिल व्यू अपार्टमेन्ट, सहस्त्रधारा रोड, थाना रायपुर, जनपद- देहरादून, उम्र -25 वर्ष।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 कुसुम पुरोहित, चौकी प्रभारी नालापानी
2- का0 1403 ना0पु0 गजेन्द्र सिंह,
3- का0 1725 ना0पु0 रंजीत राणा,
4- का0 1609 ना0पु0 अमित राणा,
5- का0 किरण (एसओजी देहरादून)