देहरादून/ श्रीनगर। श्रीनगर के कीर्तिनगर विकासखंड के चौरास क्षेत्र मे घर के आंगन मे कार्य कर रही एक महिला पर हमला कर दिया। अस्पताल ले जाने से पहले महिला ने दम तोड़ दिया। घटना सुबह 9 बजे की है।
बुधवार सुबह चौरास क्षेत्र के गोरसाली गांव के समीप 55 वर्षीय लक्ष्मी देवी घर के बरामदे में काम कर रही थी तभी घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनो के बीच संघर्ष हुआ, लेकिन गुलदार ने दांत उसके गले पर गाड़ दिये। शोर शराबे के बाद गुलदार भाग गया।
परिजन महिला को लेकर बेस अस्पताल श्रीकोट लेकर गए जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार गुलदार ने महिला के गले की नस काट दी, जिससे महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम पसर गया है। घटना के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुँच गए। गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र मे पिंजरे लगाए जा रहे है।