देहरादून। पेपर लीक मामले में एक साल से जेल में बंद मास्टर माइंड हाकम सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गयी है। उनके साथ अन्य आरोपी विपिन बिहारी और शशिकांत को भी जमानत मिली है।
नकल मामले मे हाकम सिंह एक साल से जेल मे बन्द थे। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई बहस के दौरान सरकारी वकील ने जमानत का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि आरोपी केस को प्रभावित कर सकते हैं। दूसरी ओर हाकम सिंह के वकील ने कहा कि ट्रायल में देरी से उन्हें एक साल तक जेल में रखा गया है। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाकम सिंह समेत तीन को जमानत दे दी।
गौरतलब है कि बीते साल हाकम सिंह को उत्तरकाशी जिले से गिरफ्तार किया गया था। हाकम के इस दौरान नेताओ और अधिकारियों से करीब के रिश्ते चर्चा मे रहे है। हाकम सिंह के उत्तरकाशी जिले में स्थित रिसॉर्ट भी तोड़ दिए गए और कुछ संपत्ति कुर्क की गयी है।