देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सुरक्षा गार्ड ने खुद को गोली मारकर आत्म हत्या कर ली। सुरक्षा गार्ड का शव वैरक मे मिला है।
बताया जाता है कि घटना आज साढ़े तीन बजे की है। मृतक गार्ड प्रमोद पौड़ी जिले का रहने वाला था और 2007 बैच का सिपाही था। वर्तमान में वह 40वीं बटालियन पीएसी में था। घटना के बारे मे यह भी बताया जा रहा है कि वह घर मे भागवत कथा के लिए छुट्टी मांग रहा था और छुट्टी न मिलने पर तनाव मे था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गार्ड की मौत आत्म हत्या की वजह से हुई या हादसे से यह जाँच का विषय है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि गार्ड की छुट्टी 16 जून से मंजूर हो चुकी थी। उसने छुट्टी मांगी भी 16 जून से ही थी ऐसे में यह कारण आत्महत्या का नहीं हो सकता है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।