देहरादून। प्रदेश महिला कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर महिला पहलवानों के आंदोलन को कुचलने का आरोप लगाते हुए कहा कि जल्द ही इस मसले पर कार्यवाही नही की गयी तो सीएम आवास का घेराव किया जायेगा।
कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में आयोजित पत्रकार वार्ता मे महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रौतेला ने कहा कि देश की पहलवान बहने न्याय के लिए विगत 4 महीनों से जंतर मंतर पर बीजेपी सांसद ब्रिज भूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। जिस तरह से भारत के गृह मंत्री द्वारा महिला पहलवानों के 28 मई को आंदोलन को कुचलने के कृत किया गया है वह शर्मनाक है। ज्योति रौतेला ने केंद्र सरकार से ब्रिज भूषण शरण सिंह की जांच कर गिरफ्तारी की मांग की और चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सरकार इस विषय में ठोस कार्रवाई नहीं करती तो उत्तराखंड महिला कांग्रेस मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव करेगी।
पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नजमा खान, महानगर अध्यक्ष उर्मिला थापा, परवादून अध्यक्ष पूनम सिंह उपस्थित रहे।