लुधियाना। लुधियाना पुलिस ने 10 राज्यों मे ठगी की 35 घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी ने ठगी का बादशाह नटवरलाल पर लिखीं किताबें पढ़कर और क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर ठगी का तरीका सीखा था। शातिर 7 साल में दस राज्यों में 35 ठगी की वारदात कर चुका है। आरोपी ने जर्मनी में नौकरी दिलाने के नाम पर इंटरव्यू के लिए केरल के दो परिवारों को मेरठ बुलाकर साढ़े तीन लाख की ठगी की थी। उसके कब्जे से तीन लैपटाप, दो प्रिंटर, 25 कंपनी की मुहर, 14 एटीएम कार्ड, 25 आधार कार्ड मिले हैं, जिसमें नौ आधार कार्ड महिलाओं के हैं। छह वोटर आइडी, 27 चेक बुक, 22 चेक, नौ पासबुक और 174 विभिन्न कंपनी के लेटरपैड भी मिले हैं। उसके एक खाते में छह लाख की रकम मिली है। जिसे सीज करा दिया है।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि 23 नवंबर को होटल राजमहल में केरल के दो परिवार को खाने में नशीली दवा खिलाकर उनके खातों से साढ़े तीन लाख की रकम निकाली गई थी। आरोपी बाद मे पंजाब भाग गया था। एसपी सिटी पीयूष सिंह के नेतृत्व में सदर बाजार पुलिस ने मामले की छानबीन की। इसके बाद पुलिस ने आरोपित राजेंद्र मूल निवासी ग्रीन एन्क्लेव नकोदर रोड कपूरथला लुधियाना (पंजाब) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल समेत दस राज्यों में 35 वारदात कर 40 लाख की ठगी कर चुका है। ठगी के लिए वह दक्षिण भारत के लोगों को शिकार बनाता है। उसके लैपटाप में क्राइम पेट्रोल टीवी सीरियल के कुछ एपिसोड भी मिले है।