देहरादून। एसडीआरएफ ने आज पशुलोक बैराज पर एक शव बरामद किया है जिसकी शिनाख्त परिजनों ने दिल्ली से घूमने आये युवक के रूप मे की है।
आज SDRF टीम को पशुलोक बैराज के पास ही नदी में एक अन्य शव दिखाई देने की सूचना प्राप्त हुई।सूचना मिलते ही SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा पशुलोक बैराज के पास नदी से ही शव को बरामद कर लिया गया तथा एम्स पुलिस चौकी के सुपर्द किया। शिनाख्त की कार्यवाही के दौरान परिजनों द्वारा मृतक की पहचान विशाल राय पुत्र त्रिलोकीनाथ, निवासी बदरपुर, दिल्ली के रूप में की गयी।
मृतक विशाल राय विगत 02 अक्टूबर को दिल्ली से अपने दोस्त के साथ ऋषिकेश घूमने आया हुआ था। ऋषिकेश के मस्तराम घाट पर नहाते समय पैर फिसलने से विशाल नदी की तेज लहरों की चपेट में आकर बहने लगा व कुछ दूर आगे नदी में डूब गया। हालांकि विशाल के दोस्त ने उसे बचाने की कोशिश भी की परन्तु सफल नही हो पाया, जिस उपरांत उसके द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी।