यूटिलिटी खाई मे गिरी, एक की मौत, एक घायल – News Debate

यूटिलिटी खाई मे गिरी, एक की मौत, एक घायल

देहरादून। जनपद टिहरी गढ़वाल के कौडियाला के पास निर्माणाधीन मार्ग पर यूटिलिटी वाहन के खाई मे गिरने से एक की मौत हो गयी जबकि एक को घायल अवस्था मे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

आज SDRF टीम को सूचना मिली कि कौडियाला से आगे तसमन गांव की ओर मार्ग निर्माण का कार्य चल रहा है। मार्ग में पत्थर ले जाते समय कौडियाला से लगभग 12 किमी आगे एक यूटिलिटी वाहन (UK 13 CA 0042) अनियंत्रित होने से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में 02 लोग सवार थे। सूचना मिलते ही पोस्ट व्यासी में व्यवस्थापित SDRF टीम रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। यूटिलिटी का चालक पहले ही छिटकने से बाहर गिर गया था, जिसे एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुँचा दिया गया था। एक अन्य व्यक्ति जो लगभग 100 मीटर की गहराई में नीचे पड़ा हुआ था, जिसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत व कठिनाइयों का सामना करते हुए उक्त शव को बॉडी बैग व स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। मृतक की पहचान विजय ठाकुर, निवासी- वेस्ट बंगाल तथा घायल अमन निवासी- पुरुवाला, टिहरी के रूप मे की गयी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *