देहरादून। उत्तरकाशी के द्रौपदी डांडा-टू हिमस्खलन मे फंसे पर्वतारोहियों को लेकर रेस्क्यू जारी है। रेस्क्यू टीम ने आज 12 शव बरामद किये। अब तक 16 शव बरामद कर लिये गये हैं। बरामद शवों में दो ट्रेनर और 14 ट्रेनिज के शव हैं। जबकि 13 पर्वतारोही अभी भी लापता हैं। द्रौपदी डांडा में हल्की बर्फवारी के कारण रेस्क्यू कार्य फिलहाल रोक दिया गया है। आज रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर की मदद से खोज एवं बचाव टीम ने 9 लोगों के शव एडवांस बेस कैंप में पहुंचायें है।
बरामद शवों में दो शवों की शिनाख्त निम की महिला प्रशिक्षक के रूप मे हुई है। ऊंचाई पर बने एडवांस हेलीपैड, बचाव कार्य के लिए हेलीकॉप्टर रवाना किए गए हैं। डेडबॉडी बेस पर मौजूद हैं, उनमें से कुछ को आज नीचे लाने की उम्मीद है।आज दोपहर 12 बजे के बाद मौसम खराब होने से रेस्क्यू कार्य रोक दिया गया। मौसम विभाग ने अलर्ट घोषित किया है ऐसे मे मौसम खुलने पर रेस्क्यू दोबारा शुरू होने की उम्मीद है।