देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने सरकार पर उपनल कर्मियों के साथ वादा खिलाफ़ी का आरोप लगते हुए कहा कि सरकार उपनल में काम करने वाले मृत कर्मचारियों के आश्रितों को सरकार एक लाख का मुआवजा दे।
पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उपनल कर्मचारियों के प्रदेश स्तरीय अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि घोषणा की कि अगर किसी उपनल कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो मृतक के परिवार को मुआवजे के तौर पर एक लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी जबकि हाल ही में एक शासनादेश निकला कि मृतक के परिवार को पचास हजार की धनराशि दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस आदेश से उपनल कर्मचारियों के साथ धोखा हुआ है । इस प्रकार की घोषणाएं नहीं की जानी चाहिए जिससे की जनता गुमराह हो। उन्होंने कहा कि सरकार को घोषणा वाह–वाही लूटने के लिए नहीं बल्कि उसका अनुपालन करने के लिए करनी चाहिए।
उन्होने सैनिक कल्याण मंत्री से मांग की कि उपनल कर्मचारियों के साथ किए गए वादे के अनुरूप ही मृतक आश्रितों को एक लाख रुपए का मुआवजा देने का संशोधित शासनादेश शीघ्र जारी करे।