
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि भगवान बदरीनाथ के प्रति पूरे विश्व के लोग आस्था और श्रद्धा रखते हैं और सपा प्रमुख अखिलेश को सलाह दी कि डिंपल यादव बदरीनाथ की परंपरा के बारे में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को बताएं। सीएम ने कहा कि डिंपल उत्तराखंड की हैं और बदरीनाथ की महान परंपरा और उतराखंड की संस्कृति से भली-भांति परिचित हैं। उन्हें स्वामी प्रसाद मौर्य को इसके बारे में बताना चाहिए।
एक कार्यक्रम मे सीएम ने कहा कि बैंकुठ धाम उत्तराखंड में स्थापित है। भगवान बदरीनाथ के प्रति पूरे विश्व के लोग आस्था और श्रद्धा रखते हैं। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बदरीनाथ के बारे में जो बयान दिया है, उसके बारे में उनकी पार्टी के सर्वोच्च नेता अखिलेश यादव की धर्मपत्नी को जवाब देना चाहिए।
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने ज्ञानवापी प्रकरण पर कहा था कि पुरातत्व विभाग से सभी हिंदू मंदिरों की भी जांच कराई जानी चाहिए। इनके अधिकतर मंदिर बौद्ध मठों को तोड़कर बनाए गए हैं। यहां तक की बदरीनाथ धाम भी आठवीं शताब्दी तक बौद्ध मठ था।