देहरादून। विवादों में घिरे रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल ने इस्तीफा दे दिया है। आज गोयल के इस्तीफे के बाद शासन ने रुड़की मेयर की सीट रिक्त घोषित कर दी। हरिद्वार के डीएम धीराज गर्ब्याल के निर्देश के बाद नगर आयुक्त निगम का कार्यभार देखेंगे।
हाईकोर्ट ने कुछ माह पूर्व मेयर गौरव गोयल पर तल्ख टिप्पणी करते हुए हटाने के आदेश दिए थे। गोयल को विगत वर्ष अनियमितताओं के आरोपों के चलते निष्काषित कर दिया गया था। वहीं पार्षद भी उनके खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठे थे।