कांग्रेसी ताउम्र नही धो पाएंगे उत्तराखंड को अपमानित करने का कलंक:चमोली

देहरादून। भाजपा के वरिष्ठ नेता और धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि उत्तराखंड को अपमानित करने वाले कांग्रेसी नेता और कांग्रेस अपने उपर लगे कलंक को उम्र भर नही धो पाएंगे।

पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों के ज़बाब देते हुए  चमोली ने कहा कि इसे सिर्फ दो नेताओं के बयान नहीं समझना चाहिए बल्कि यह कांग्रेस पार्टी का औपचारिक बयान है । क्योंकि उनके प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने और साथ में मनीष खंडूरी ने भी गढ़वाल और उत्तराखंड की जनता के प्रति अपनी कलुषित भावनाओं को जाहिर किया है ।

मनीष खंडूरी जनरल खंडूरी के पुत्र है और जनरल खंडूरी ने देश और उत्तराखंड को सेवाएं दी है। जिस धरती ने जन्म दिया और उससे आपका अस्तित्व है और उस पर थूकने से आप अपने ही अस्तित्व को नकार रहे है। उन्होंने कहा कि यह आपको ही तय करना है कि आप का अस्तित्व है अथवा नही।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं में थूकने की प्रतियोगिता चल रही है । उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तराखंड पीकदान नही है जो कोई भी उस पर थूके। आने वाली प्रदेश की जनता उन्हे पहले से भी करारा सबक सिखायेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह की भावना कांग्रेस उत्तराखंड के प्रति रखती है उसके चलते उनका विपक्षी पार्टी के रूप में भी होना प्रदेश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *