देहरादून। राजपुर पुलिस ने राजपुर क्षेत्र मे ढाकपट्टी राजपुर क्षेत्र में दुकान से हुयी चोरी की घटना में लिप्त 02 व्यक्तियो को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है।
22 अप्रैल को कार्तिक गर्ग पुत्र नवीन गर्ग निवासी 90 एमडीडीडीए कालोनी लक्ष्मण चौक ने थाना राजपुर में लिखित तहरीर दी कि विगत दिवस उनकी ढाकपट्टी राजपुर स्थित दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो द्वारा काफी सामान चोरी कर लिया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर ली। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गौरव डबराल पुत्र सुरेन्द्र प्रसाद डबराल निवासी 44 वीर गिरवाली राजपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष तथा विशाल चौहान पुत्र राजकिशोर चौहान निवासी काठबंगला भाग-2 राजपुर देहरादून उम्र 19 वर्ष को चोरी के मॉल सहित आईटी पार्क के निकट गिरफ्तार कर लिया।