कभी बैंक अधिकारी बनकर तो कभी सत्यापन के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले साइबर अपराधियों ने अब पुलिस के नाम से भी लोगों को ठगना शुरू कर दिया है। ठग ने खुद को उतराखंड पुलिस का दरोगा बताकर खाते में 20 हजार रूपये डालने का झांसा देकर 999999 रुपए की चपत लगा ली।
साईबर क्राईम पुलिस को हेल्पलाइन के माध्यम से देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि खुद को उत्तराखण्ड पुलिस में दरोगा बताकर अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि उसके 20000 हजार रूपये आने है कृपया फोन पे पर रिसीव(Pay/Request) कर लें फिर में आपसे मिलकर ले लूंगा। इस पर पीड़ित द्वारा अज्ञात को पुलिस वाला समझ कर मदद करने की नीयत से उसके द्वारा दिये गया निर्देशों का फोन पे पर पालन किया गया जिस पर धोखाधड़ी से पीड़ित के खाते से 99900/- रूपये कट गये । जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात Si Asheesh Gussain, HC Swati, C Swadesh के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सम्बंधित के नोडल अधिकारी से सम्पर्क करते हुये शिकायतकर्ता की 79918 /- रुपये की धनराशि बचायी गई।