उत्तरकाशी : उत्तराखंड के जंगलो में लगी भीषण आग के बाद जंगली जानवर भी हलकान है। भीषण आगजनी के कारण जंगली जानवर रिहायशी क्षेत्रो की और रुख कर रहे हैं।
उत्तरकाशी के बाडागड्डी के बोंगा-भेलुडा मार्ग व इसके आसपास खेतों में तेंदुए नजर आए जिससे लोगों में भय व्याप्त हो गया। ब्लॉक भटवाड़ी की बाडागड्डी पट्टी के भेलूडा-बोंगा सड़क और इसके आसपास खेतों में दो से तीन तेंदुए देखे गए हैं। स्थानीय निवासी दिनेश नौटियाल ने बताया कि तेंदुए दिखाई देने के बाद लोगों में डर है। तेन्दुये बेखौफ़ गेंहू की फसल वाले खेतों मे चहलकदमी करते नज़र आये।