प्रशासन ने नष्ट की 1 हैक्टेयर भूमि से अफीम की खेती – News Debate

प्रशासन ने नष्ट की 1 हैक्टेयर भूमि से अफीम की खेती

देहरादून। उत्तरकाशी के बड़कोट क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती की शिकायत पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए दो स्थानों पर से 1 हैक्टेयर से अधिक भूमि से अफीम की फसल नष्ट कर दी। शिकायत मिलने पर डीएम मयूर दीक्षित के निर्देश पर बड़कोट एसडीएम शालिनी नेगी द्वारा जांच व नियमानुसार कार्यवाही हेतु 6 टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों द्वारा तहसील बड़कोट के सम्बन्धित ग्रामों में जांच की गयी। जांच टीम द्वारा ग्राम चोपड़ा व कसलाना में 0.60 हैक्टेयर भूमि पर अवैध पोस्त एवं ग्राम देवल में 0.500 हैक्टेयर भूमि पर अवैध पोस्त की खेती पाई गई जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया । जबकि जांच में अन्य गावों में अफीम की अवैध खेती नहीं पायी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *