देहरादून। पिथौरागढ़ से एक बुरी खबर आ रही है। थाना नाचनी के अंतर्गत हाकरा जा रही एक बुलेरो के गहरी खाई मे गिरने से उसमे सवार 9 लोगों की मौत हो गयी। दुर्घटना आज सुबह 11 बजे के लगभग हुई।
बताया जाता है कि सामा से हाकरा के जा रही बुलेरो वाहन सं0 यू0के002टी0ए0 0845 हाकरा के पास 500 फीट गहरी खाई मे गिर गयी। हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। दो लोग लापता बताए जा रहे हैं। वाहन मे 11 सवारी थी। सभी लोग एक पूजा अनुष्ठान से लौट रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन, राजस्व टीम तथा एसडीआरएफ, 108 एम्बुलेंस के द्वारा खोज एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम पिथौरागढ़ से घटना स्थल के लिए रवाना हो गयी है।