खैरासैंण संकुल के ओवरआल चैम्पियन बने सोनाक्षी और आयुष – News Debate

खैरासैंण संकुल के ओवरआल चैम्पियन बने सोनाक्षी और आयुष

सतपुली। प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों के खेल महाकुंभ 2024 का आगाज हो गया है। संकुल स्तर पर आज खैरासैंण में इसका शुभारंभ समन्वयक सन्तूदास द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

प्राथमिक बालिका वर्ग में हण्डुल की सोनाक्षी ने मानचित्र प्रतियोगिता जीतकर 100 मी, 200 मी व 400 मी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया और संकुल की कबड्डी और खो-खो टीम जगह बनाई। खैरासैंण के आयुष ने 50 मी, 100 मी व 400 मी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया और संकुल की कबड्डी और खो-खो टीम जगह बनाई। नगधार की अनिका 50 मी दौड़ में प्रथम रही और अंत्याक्षरी, कबड्डी, खो खो टीम में शामिल हुईं। गौतम और सोनाक्षी ने सुलेख प्रतियोगिता जीती। जूनियर वर्ग में उ.प्रा.वि. रैतपुर के छात्र छात्राओं का विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में हुआ है। चयनित छात्र विकासखंड लेवल पर 12 तारीख़ से शुरू हो खेल महाकुम्भ का हिस्सा बनेंगे। इस अवसर पर आयोजक संकुल समन्वयक खैरासैंण सन्तूदास, संकुल खेल समन्वयक विनीता देवरानी, टीम प्रभारी जगदीश रावत, प्रधानाध्यापिका कांता वर्मा, सुषमा पंथवाल, अनिल कुमार, अनिल कोटनाला, पूनम रावत, संगीता चौहान आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *