उत्तराखंड व बिहार एसटीएफ ने संयुक्त कार्यवाई
लक्ष्मणझूला क्षेत्र के होटल में बच्चों संग ठहरा था ईनामी
कोटद्वार (चंद्रपाल सिंह चंद)उत्तराखंड एसटीएफ ने बिहार एसटीएफ के साथ संयुक्त कार्यवाई में बिहार के वांछित ईनामी को लक्ष्मणझूला क्षेत्र के होटल से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पर बिहार पुलिस ने दो लाख का ईनाम रखा था। बिहार की एसटीएफ अभियुक्त की तलाश में जुटी थी।
शुक्रवार को बिहार की एसटीएफ द्वारा साझा की गई सूचना पर उत्तराखंड एसटीएफ व थाना लक्ष्मण झूला पुलिस ने एक संयुक्त कार्यवाई करते हुए बीती रात्रि लक्ष्मण झूला क्षेत्र के एक होटल से बिहार के कुख्यात दो लाख रुपये के ईनामी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए इस कुख्यात अपराधी रंजीत चौधरी पुत्र स्व. रामाधार चौधरी निवासी बेलापुर थाना उदवंत नगर पर बिहार एंव झारखंड में हत्या, लूट, रंगदारी, बलवा आदि के 27 मुकदमें दर्ज हैं। जिसमें से 11 रंजिशन हत्या, सुपारी लेकर हत्या और शेष 16 मुकदमें लूट, रंगदारी, फिरौती, हत्या का प्रयास और बलवा के दर्ज हैं।
बिहार पुलिस व एसटीएफ इस अभियुक्त की तलाश में पिछले दो साल से जुटी थी। अभियुक्त रंजीत चौधरी लक्ष्मण झूला क्षेत्र के एक होटल में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ठहरा हुआ था। अभियुक्त रंजीत चौधरी ने दो वर्ष पूर्व थाना रनिया पटना बिहार क्षेत्र में थाने के बाहर ही एक खनन व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसकी गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस महानिदेशक बिहार द्वारा दो लाख रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। यह इतना कुख्यात अपराधी है कि इसकी गिरफ्तारी के लिए बिहार पुलिस द्वारा एक विशेष कार्यबल दस्ता राज्य स्तर पर बनाया गया था।