देहरादून। इलैक्ट्रोहोम्योपैथी डाक्टर्स मेडिकल एसोसिएशन के तत्वाधान मे राजकीय माॅडल प्राइमरी स्कूल अजबपुर डांडा में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे सैकड़ों लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
एसोशिएशन के अध्यक्ष डॉ दीपक तिवारी ने बताया कि शिविर मे 150से 160 रोगियों को निशुल्क दवाईयां बितरित की गई। विशेषज्ञ डाक्टरों ने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें जरूरी सलाह दी। रोग की प्रकृति और निदान के लिए जानकारी दी। मरीजों की पैथोलॉजी जाँच भी की गयी।
शिविर मे प्रतिभाग करने वाले चिकित्सकों को भाजपा नेता और पूर्व आंदोलनकारी सम्मान परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र जुगरान ने प्रसस्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर डॉ रुडोला, डॉ चमोली, डॉ बौठियाल, डॉ दीवान, डॉ रावत, डॉ नेगी, डॉ गुप्ता , डॉ शीला घिल्डियाल आदि मौजूद थे।