देहरादून। मसूरी देहरादून रोड पर आज हुए बस हादसे मे एक सुखद पहलू यह भी रहा कि घटना के बाद तत्काल पीड़ितों को मदद मिल गयी और 37 जानें बच गयी। घटना स्थल पर स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू उपकरण लेकर आईटीबीपी के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया था। उसके बाद मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस ने लोगों को बाहर निकाला। गनीमत रही कि बस सीधे खाई मे उतर गयी और पलटी नही, नही तो जन माल का नुकसान अधिक हो सकता था।
जिसमें कुल 39 महिला, पुरुष व बच्चो को खाई से निकालकर सड़क पर पहुंचाया गया जहां से 31 घायलो जिसमें 16 पुरुष 11 महिलाए व 05 बच्चो को 108 व प्राइवेट वाहनो से संयुक्त चिकित्सालय मसूरी भेजा गया। तथा 08 गम्भीर घायलो को जिसमें 05 महिलाए व 03 पुरुषो को प्राईवेट वाहनो / 108 के माध्यम से देहरादून भेजा गया । मैक्स अस्पताल लायी गई मां बेटी को चिकित्सको द्वारा मृत घोषित किया गया है । 06 व्यक्तियो को प्राथमिक उपचार के उपरान्त डिसचार्ज किया गया है। अन्य घायलो का इलाज देहरादून के विभिन्न अस्पतालो में चल रहा है । घटना में चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के लिए मसूरी थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी दुर्घटना के कारणों का पता नही लग पाया है।