देहरादून। मसूरी से देहरादून की ओर आ रही रोडवेज की बस खाई मे गिर गयी जिसमे 2 लोगों की मौत की खबर है और 20 से अधिक घायल बताये जा रहे हैं।
हादसा मसूरी से पांच किमी पहले मसूरी देहरादून हाईवे पर शेर घड़ी के पास हुआ है। बताया जाता है कि मसूरी से 5 किमी पहले गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई मे गिर गयी। वाहन के खाई मे गिरते ही चीख पुकार मच गयी। स्थानीय लोग घायलों को बाहर निकालने मे जुट गए। बस मे 35 से अधिक लोग सवार बताए जा रहे हैं। सूचना मिले ही पुलिस और आईटीबीपी के जवान भी मौके पर पहुंचे रेस्क्यू अभियान शुरू किया। 19 घायलों को देहरादून भेजा गया है। हादसे मे तीन लोग गंभीर बताये जा रहे है। एसडीएम सहित प्रशासन की टीम मौके पर है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। दुर्घटना के कारणों का पता नही लग पाया है।