
देहरादून। घर से निकलकर रास्ता भटक गये एक वृद्ध को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। परिजन भी बुजुर्ग के मिलने के बाद खुश है।
थाना रानीपोखरी पुलिस में चीता मोबाइल के कांस्टेबल सुनील और धीरेन्द्र यादव गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें एक बुजुर्ग व्यक्ति उम्र लगभग 90 वर्ष घूमते हुए दिखाई दिए जो परेशान लग रहे थे। चीता मोबाइल द्वारा बुजुर्ग व्यक्ति से नाम पता पूछा तो बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा सिर्फ अपना नाम विशाल चंद बताया जा रहा था बाकी घर का पता पूछने पर कोई जानकारी नहीं दे पा रहे थे। चीता इन्हें थाने पर बैठा कर दोबारा जानकारी की गई तो तो बुजुर्ग घर के बारे में कुछ नही बता पाये। पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति की फोटो स्थानीय स्तर पर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की गई जिस पर सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई इनका नाम विशाल चंद है तथा रानीपोखरी ग्रांट के रहने वाले हैं। उनके पुत्र शिव कुमार को टेलीफोन से सूचित किया तो उनके द्वारा बताया गया कि मेरे पिताजी आज सुबह 6:00 बजे घर से बिना बताए निकल गए थे और हम सुबह से उनकी ढूंढ खोज में लगे थे। काफी परेशान होने पर थाने आ रहे थे लेकिन पुलिस का फोन आ गया। पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति को उनके पुत्र शिवकुमार के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने रानीपोखरी पुलिस का धन्यवाद किया।