देहरादून। प्रदेश में बनी भाजपा की नई सरकार के परेड ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह मे पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री की शपथ ली। उनके साथ मंत्रिमंडल के 8 सहयोगियों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। शपथ लेने वालोंं में पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री, मंत्रियो में सतपाल महाराज, प्रेमचंद्र अग्रवाल, गणेश जोशी, डॉ धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, रेखा आर्य, चन्दन राम दास तथा सौरभ बहुगुणा है।
नए मंत्रिमंडल मे पूर्व मंत्री अरविन्द पांडे, विशन सिंह चुफाल और वंशीधर भगत को जगह नहीं मिली है। जबकि चन्दन राम दास तथा सौरभ बहुगुणा को स्थान दिया गया है।
धामी केबिनेट के शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शिवराज चौहान भी शामिल हुए।
शपथ ग्रहण समारोह मे परेड ग्राउंड प्रदेश भर से आयी लोगों की भीड़ से खचाखच भरा रहा। लोग मोदी को देखने के लिए दूर दूर से पहुचे और नारेबाजी करते दिखें। शपथ ग्रहण के बाद कार्यक्रम का समापन कर दिया गया।