मकान ढ़हने से बच्ची और दो महिलाओं की मौत, शव बरामद – News Debate

मकान ढ़हने से बच्ची और दो महिलाओं की मौत, शव बरामद

देहरादून। तेज बारिश मे राजपुर रोड के काठ बंगला क्षेत्र मे एक मकान के ढहने से उसमे दबकर दो महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गयी।घटना सुबह लगभग 4 बजे की है।

सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम SDRF और स्थानीय पुलिस के साथ तत्काल मौक़े पर पहुँची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर रेस्क्यू कार्य में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी जी भी मौजूद थे। रेस्क्यू अभियान का नेतृत्व् करती सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान  दबे लोगों की बरदमगी एवं अन्य कार्यवाही तक घटना स्थल पर डटी रही।

रेस्क्यू अभियान में दो महिलाओं और एक 8 दिन के बच्चे का शव बरामद किया गया। जिनके पंचायतनामा और पोस्ट्मॉर्टम की कार्यवाही चल रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *