देहरादून। एक्सीडेंट मे मदद के बहाने महिला का पर्स उड़ाने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
17 जुलाई को डॉ. इफसा सिंह पुत्र ओमपाल सिंह निवासी बलवीर रोड थाना डालनवाला देहरादून ने दी एक तहरीर मे कहा वह लोग सहारनपुर से देहरादून की तरफ आ रहे थे तो पुलिस चौकी से थोड़ा पहले उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था। पास में खड़ी एक गाड़ी से एक व्यक्ति उतरकर आया और मदद करने के बहाने मेरी गाड़ी से मेरा पर्स जिसमें मेरे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि कई दस्तावेज थे और ₹8000 नगद भी थे। इसकी सूचना उन लोगों द्वारा आशा रोडी चौकी को भी दे दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
पुलिस ने घटना स्थल से एक संदिग्ध से कड़ी पुछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। संदिग्ध व्यक्ति के निशानदेही पर पुलिस चौकी से थोड़ी दूर पर सड़क किनारे गड्ढे में फेंका हुआ पर्स और उसमे रखा सामान तथा रुपये मिल गये। उसने बताया कि जब वह पर्स लेकर भाग रहा था तो उसके पीछे कुछ पब्लिक के लोग भाग रहे थे तो उसने चोरी के पर्स को चलती गाड़ी से गड्ढे में फेंक दिया था। आरोपी की पहचान सोहन सिंह पुत्र खेम सिंह पता ग्राम टांडा तहसील नगीना जिला बिजनौर 33 वर्ष के रूप मे हुई।