छात्र छात्राओं को दी ड्रग्स के दुष्प्रभाव व कानून की जानकारी – News Debate

छात्र छात्राओं को दी ड्रग्स के दुष्प्रभाव व कानून की जानकारी

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। भक्त दर्शन राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल की एंटी ड्रग सेल के तत्वाधान में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं को ड्रग्स के दुष्प्रभाव व कानून के बारे में बताया गया।

बुधवार को महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य प्रो.डॉ. एलआर राजवंशी द्वारा मुख्य अतिथि पुलिस चौकी प्रभारी गुमखाल उपनिरीक्षक संजय रावत को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस उपनिरीक्षक संजय रावत ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ड्रग्स के दुष्प्रभावों का युवा पीढ़ी पर बहुत बुरा प्रभाव पढ़ रहा है। कानून के मुताबिक नारकोटिक ड्रग्स या फिर किसी भी नियंत्रित केमिकल या साइकोट्रॉपिक पदार्थों को बनाना, रखना, बेचना, खरीदना, व्यापार, आयात -निर्यात व इस्तेमाल अपराध की श्रेणी में आता है। सिर्फ मेडिकल या वैज्ञानिक कारणों से विशेष मंजूरी के बाद इसका इस्तेमाल संभव है। उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे के दलदल में धंसता जा रहा है। छात्र छात्राओं को चाहिए कि वह अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए ऐसी किसी भी गतिविधि में लिप्त न हों। यदि वह किसी परिचित या अन्य किसी व्यक्ति को ड्रग्स का सेवन करते हुए देखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय के एंटी ड्रग के प्रभारी प्राध्यापक व समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *