देहरादून। राजधानी के सांई मन्दिर क्षेत्र मे तेज रफ्तार कार ने पैदल चल रहे चार लोगों को कुचल दिया, जिसमे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना बुधवार साढ़े 8 बजे के लगभग राजपुर थाना क्षेत्र में साईं मंदिर के पास हुई। बताया जा रहा है कि साईं मंदिर के पास चार मजदूर सड़क किनारे पैदल जा रहे थे, तभी वहां से गुजर रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद सड़क किनारे दो और लोग भी उस तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए। वाहन चालक टक्कर मारकर कार के साथ मौके से फरार हो गया।
लोगों का कहना है कि कार बहुत तेज रफ्तार में थी और उसने अचानक से बेकाबू होकर पैदल चल रहे मजदूरों को टक्कर मारी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी को हॉस्पिटल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। बाकी दो का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। दोनों सड़क के किनारे स्कूटी के पास खड़े थे।
पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। बॉर्डर पर भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। अब तक की पड़ताल मे कार चंडीगढ़ नंबर की मर्सिडीज बताई जा रही है।