चेकिंग अभियान मे पुलिस ने पकड़ा 125 किलो डायनामाइट, 3 गिरफ्तार

देहरादून। पंचायत चुनावों के चलते सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने मे जुटी पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना त्यूणी पुलिस ने बुधवार को भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 125 किलोग्राम डायनामाइट, डेटोनेटर, तार और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है।

त्यूणी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एचपी नंबर की एक ऑल्टो कार (HP 09C 9788) को रोका। तलाशी लेने पर कार से 5 पेटियों में रखा गया जिसमे लगभग 125 किलो डायनामाइट बरामद हुआ। पूछताछ मे हन सवार दस्तावेज नहीं दिखा सके, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की की पहचान रिंकू पुत्र पानू राम, ग्राम बलंग, थाना ठियोग, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश (उम्र 37 वर्ष), रोहित पुत्र बिशन सिंह, ग्राम रोणाहाट, थाना सिलाई, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश (उम्र 19 वर्ष), सुनील पुत्र केवल राम, ग्राम सैडोली, थाना कोटखाई, जिला शिमला, हिमाचल प्रदेश (उम्र 38 वर्ष) के रूप मे हुई।

बरामद विस्फोटक सामग्री

5 पेटी डायनामाइट (कुल वजन लगभग 125 किलोग्राम)
2 डब्बे डेटोनेटर (टोपी)
1 रोल लाल रंग की तार
1 बंडल आसमानी रंग की बत्ती
पुलिस ने इस मामले में  विस्फोटक अधिनियम 1884 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने स्पष्ट किया है कि चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने या किसी प्रकार की अवैध गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूरे जिले में चेकिंग अभियान जारी है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *