टिहरी। स्कूल से घर लौट रहे दो बच्चों की एक दर्दनाक हादसे मे जान चली गयी।
घटना जनपद टिहरी के तहसील घनसाली क्षेत्र के पिलखी नैल के पास हुआ, जब स्कूली छात्र घर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार, आरभ बिष्ट, पुत्र दरमियान सिंह, उम्र 16 वर्ष, कक्षा 10, एवं मानसी, पुत्री ईश्वर सिंह, उम्र 14 वर्ष – कक्षा 9, ग्राम नैल, पिलखी निवासी, अध्ययनरत राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटीधार, स्कूल से घर लौट रहे थे, कि भारी बारिश के बाद एक बड़ा पेड़ अचानक गिर पड़ा, जिसकी चपेट में आने से दोनों बच्चों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य किया गया। दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीणों ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा एवं मदद की मांग की है। वहीं, लगातार हो रही बारिश और जर्जर पेड़ों के खतरे को देखते हुए लोगों ने संबंधित विभागों से त्वरित कार्रवाई की अपील की है। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।