कोटद्वार। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार 19 दिसंबर को पौड़ी जनपद के सतपुली में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पूर्वाह्न 11.50 बजे हेलीकॉप्टर से बिलखेत हेलीपैड में पहुंचेेंगे। यहां से वह कार से कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान सतपुली पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री 12.15 बजे से अपराह्न 01.35 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में सतपुली झील का शिलान्यास सहित अन्य विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात वह दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।