पौड़ी बाल सुधार गृह में किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस – News Debate

पौड़ी बाल सुधार गृह में किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

पौड़ी(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। बाल सुधार गृह में एक किशोर का शव पुलिस ने संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किया है। मृतक का शव पुलिस ने बाथरूम की सीलिंग से लटका पाया है। मौके पर पहुँची पुलिस व प्रशासन की टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक किशोर पोस्को के मामले में बाल सुधार गृह में भेजा गया था।

पुलिस ने बताया कि आज सुबह बाल सुधार गृह से एक किशोर के आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस व प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। शव बाथरूम में टीशर्ट के सहारे लटका हुआ था। पंचनामे की कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने तथा बाल सुधार गृह के कर्मचारियों से पूछताछ करने के अलावा हर एंगल से मामले की जाँच में जुटी है।
उधर, इस घटना के बाद बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर अनेक सवाल खड़े हो गए हैं। मृतक किशोर(17 वर्ष) के खिलाफ कोतवाली कोटद्वार में गत 25 जून को पोस्को एक्ट के खिलाफ मामला दर्ज था। उसे 29 जून को बाल सुधार गृह पौड़ी में दाखिल कराया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *