देहरादून। शहर मे फुठपाथ पर अतिक्रमण और सफाई सहित कई मुद्दों पर समाधान के लिए कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विनोद चौहान के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन मे चौहान ने कहा कि शहर में अवैध ठेलियां, रिक्शा एवं फुटपाथ पर अतिक्रमण कर जाम की स्थिति से निजात दिलायी जाए। नदी नालों में उनकी चौड़ाई कम कर दी गई है और नालों को उनके रुख से अनियंत्रित गया है। सुदोवाला, झांझरा नंदा की चौकी सिंगनीवाला में जितने भी इंजीनियरिंग कॉलेज हैं सब नदी किनारे पर स्थित हैं जिससे की बरसात में बच्चों को आने-जाने में बड़ी दिक्कत आ रही है एवं बच्चों को जान माल का भय बना रहता है। अजबपुर खुर्द सरस्वती विहार, कुंज विहार, गणेश विहार आदि में नालों को छोटा कर दिया गया है जिस कारण बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। ग्राम सभा झांझरा, सुद्धोवाला, ईस्टहाँफ टाउन मैं गोल्डन फॉरेस्ट ग्राम समाज की जमीनों पर भू माफियाओं एवं विकास नगर तहसील के कर्मचारियों की मिलीभगत द्वारा जमीने खुर्द बुर्द की जा रही हैं। लखीबाग श्मशान घाट के पास दरभंगा बस्ती पर खुले स्थान पर कूड़ा डाला जा रहा है जिससे वहां बीमारियों का भय बना हुआ है इस समस्या का निवारण किया जाए।
देहरादून शहर में शराब के ठेकों को चौराहा, मंदिर एवं स्कूलों से दूर खोला जाए जिससे कि जाम एवं दुर्घटनाओं से निजात मिल सके। भंडारी बाग लक्ष्मण विद्यालय के पास वाली रोड की स्थिति बड़ी खराब हो रखी है बरसात में सड़कों के गड्ढे में पानी भरने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है एवं स्कूल के बच्चे आए दिन इसका शिकार होते रहते हैं पथरीबाग से इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून की स्थिति बहुत दयनीय है जिससे आने-जाने में जान मार का भय बना रहता है। देहरादून शहर का पूरा कचरा कारगी चौक के पास डंप किया जा रहा है जिससे कि बरसात में कचरे का रिसाव नदी नालों में सम्मिलित होकर बीमारियां उत्पन्न करने का मुख्य कारण बना हुआ है एवं आसपास के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है जनता के स्वास्थ्य का ध्यान में रखकर इसे अन्यत्र शिफ्ट किया जाए जहां पर आबादी ना हो।
देहरादून के कई क्षेत्रों में खनन माफिया के द्वारा अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है इससे पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है खनन की गाड़ियां एवं ओवरलोडिंग गाड़ियों की तेज रफ्तार के कारण देहरादून के शिमला बायपास हरिद्वार बायपास, माता मंदिर रोड आदि क्षेत्रों में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिन ट्रैकों द्वारा रेत बजरी लाया जाता है उन वाहनों पर रेत बजरी के ऊपर तिरपाल डालने की व्यवस्था की जाए जिससे दुर्घटना ना हो सके। सहारनपुर रोड पर सीवर का निर्माण कार्य चल रहा है जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है और क्षेत्र के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है अधिकांश क्षेत्र में स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था खराब है।
ज्ञापन देने वालों में रिपु दमन सिंह, आशीष गुसाई, सुनील नौटियाल, अर्पण सैलाल, मोहन रावत, मोहन कला, चंद्र मोहन सिंह कंडारी, अलमसुद्दीन सिद्दीकी, मुकेश रेगमी, नितिन, गुल मोहम्मद,अमनदीप प्रशांत भट्ट, भूपेंद्र बिष्ट, उपेन्दर, संजू आदि लोग उपस्थित थे।