फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने मे वांछित आरोपी महिला गिरफ्तार – News Debate

फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन बेचने मे वांछित आरोपी महिला गिरफ्तार

◆ फर्जी दस्तावेज तैयार कर नकली भू स्वामी को असली बताकर की धोखाधड़ी

◆ महिला के चार साथी पूर्व में जेल जा चुके हैं

कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। फर्जी दस्तावेज तैयार कर मृत ब्यक्ति की जमीन धोखाधड़ी से बेचने के आरोप में वांछित चल रही महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में चार अभियुक्तों को पुलिस पूर्व में जेल भेज चुकी है।
गत वर्ष अगस्त माह में कोतवाली कोटद्वार में अमित जोशी पुत्र हरीश चन्द्र जोशी ने शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके जीजा स्व. बद्री विशाल पुत्र स्व. उमाकान्त निवासी कालाबड़ की ग्राम दुर्गापुरी मोटाढाक में स्थित भूमि को अभियुक्ता अनामिका मैठाणी, कुसुम उर्फ कौशर व निधि बिंजोला ने आपराधिक षडयन्त्र कर स्व. बद्री विशाल के फर्जी दस्तावेज तैयार कर किरण देवी निवासी कोटद्वार को 23 लाख रुपये में धोखाधड़ी से बेच दिया है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में आईपीसी की धारा -406/419/420/467/468/471/120 (बी) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
जांच में जुटी पुलिस टीम द्वारा गत वर्ष अक्टूबर में आरोपी कुसुम उर्फ कौशर पत्नी मकबूल अहमद निवासी कोटद्वार, भूपेन्द्र पुत्र गोपी चन्द्र निवासी ध्रुवपुर कोटद्वार, गजेन्द्र चौधरी पुत्र जगदीश चौधरी निवासी ध्रुवपुर कोटद्वार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि इस वर्ष जनवरी माह उक्त अभियोग की मुख्य आरोपी अनामिका मैठाणी पत्नी धनीष मैठाणी, निवासी गोनियाल मार्केट देवी रोड सिताबपुर कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल को कोटद्वार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
पुलिस ने इस मामले में वांछित चल रही आरोपी सतेश्वरी देवी पत्नी टेन सिंह निवासी आम पडाव को उसके घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा अभियुक्ता को न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवाड़ी, आरक्षी संदीप सजवाल व महिला आरक्षी दीपशिखा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *