छलांग लगाने वाले युवक को फायर ब्रिगेड की टीम ने घायल अवस्था में किया रेस्क्यू
बागेश्वर, (गोविंद मेहता) बुधवार को नगर क्षेत्र में सरयू नदी में एक छात्र और एक युवक अलग अलग स्थान से बह गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। छात्र का कुछ पता नही लग पाया है, जबकि युवक को घायल अवस्था मे रेस्क्यू कर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
आज कठलबाड़ा क्षेत्र से कंट्रीवाइड स्कूल में पड़ने वाला नवी कक्षा का छात्र शुभम कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी कठायतबाड़ा सरयू नदी में गया था, जहाँ वह अचानक नदी के तेज लहरों की चपेट में आ गया। छात्र के सरयू नदी में बहने की सूचना से आसपास सनसनी फैल गई। जिसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी गई। वही देर शाम तक बहे छात्र की खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई सुराग नही मिल पाया है।
एक दूसरी घटना शाम चार बजे करीब पुलिस को नुमाइशखेत के समीप बने नए पुल से एक युवक के नदी में छलांग लगाने की सूचना मिली। सूचना के बाद तत्काल एफएसओ गोपाल सिंह रावत ने अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाला और अग्निकुंड के समीप से सरयू नदी में कूदे युवक पंकज कनवाल पुत्र अमर सिंह निवासी सैज को घायल अवस्था मे फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। जिसके बाद घायल युवक को फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। नगर क्षेत्र में दो घटनाओं से सनसनी फैल गई है।