10 साल से डटे प्रभारी अभियंता पर अनियमितता के आरोप, शह देने के आरोप मे विभागीय मंत्री सतपाल महाराज का फूंक चुके है पुतला
देहरादून। थराली मे सिंचाई खंड मे नियुक्त आस्थाई अभियंता की एसआईटी जांच की मांग को लेकर आंदोलनरत ठेकेदार एसोसिएशन के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी के हवाले से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा।
आंदोलनरत ठेकेदार संघ थराली ने कहा कि राजनैतिक पहुँच के चलते 10 वर्षों से डटे अभियंता के स्थान पर स्थाई अभियंता की नियुक्ति तथा विगत 3 वर्षों की वित्तीय अनियमितताओं की एसआईटी जांच की जानी चाहिए।
ठेकेदार संघ थराली के अध्यक्ष पुष्कर सिंह फरस्वाण ने कहा कि 3 वर्षों से सिंचाई खंड में स्थाई अधिशासी अभियंता की नियुक्ति न होना सरकार की उदासीनता को दिखाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि थराली के प्रभारी ई ई राजकुमार चौधरी पिछले 10 वर्षों से सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत है। 2021 से अधिशासी अभियंता का अतिरिक्त प्रभार भी उक्त अभियंता के पास है। इस बीच उनके द्वारा सरकार द्वारा स्वीकृत धनराशि पर कोई भी निविदा नियम अनुसार आमंत्रित किए बिना मनमानी करते हुए अपने चहेतों को अनुबंध गठित कर सरकारी धन का नियम विरुद्ध दुरुपयोग किया जा रहा है। उक्त अधिकारी के खिलाफ ठेकेदारों द्वारा कई बार शिकायत भेजी जा चुकी है, लेकिन राजनीतिक पहुंच के चलते हैं उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई।
गौरतलब है कि 10 सालों से एक स्थान पर डटे सिंचाई खंड थराली के प्रभारी ईई राजकुमार चौधरी के खिलाफ ठेकेदार संघ और स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। पूर्व मे लोग सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज पर ईई को शह देने का आरोप लगाते हुए उनका पुतला फूंक कर विरोध जता चुके हैं। उनका कहना है कि यह हास्यास्पद है कि उक्त अधिकारी का स्थानांतरण शिकायत पर दो बार हो चुका है, लेकिन वह फिर सीट पर लौट आते हैं। यह पारदर्शिता पर भी सवाल है। इस दौरान हुए कार्यों की जांच जरूरी है।