कोटद्वार(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। विकास कार्यो की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कण्वाश्रम को राष्ट्रीय धरोहर बनाने के साथ ही समस्त विकास कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा तथा कोटद्वार के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने शुक्रवार को एक होटल में पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि कोटद्वार का विकास उनकी प्राथमिकता है तथा विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। खंडूरी ने कहा कि शहरी विकास मंत्रालय के अंतर्गत एडीबी द्वारा नगर में गहराते पेयजल संकट को देखते हुए 325 करोड़ रुपए के लागत से वार्ड नंबर 4 से वार्ड नंबर 26 तक नई पेयजल लाइनों को बिछाने का कार्य शुरू किया जाएगा। इन पाइप लाइनों में पुराने व नए जल संयोजन निशुल्क जोड़े जाएंगे। इस कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि सीवर की समस्या के समाधान के लिए बनाई गई कार्य योजना में नमामि गंगे योजना के तहत कोटद्वार में 143 करोड़ के लागत से 21 एमएलडी का सीवरेज प्लांट का कार्य शुरू किया जा रहा है। इस प्लांट से सीवर की समस्या का समाधान होगा। खंडूरी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के माध्यम से गली व मुहल्लों में सड़क बनाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। यही नहीं बाढ़ सुरक्षा हेतु करवाए जा रहे कार्यों को बरसात से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। मालन, सुखरों व खोह नदी में स्थित पुलों के पिलरों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जाएगा।
विधान सभा अध्यक्ष खंडूरी ने कहा कि पनियाली गधेरे से अतिक्रमण को हटाने के लिए शीघ्र अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजकर पनियाली गदेरे को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।
अध्यक्ष खंडूरी ने कहा के कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय, मोटर नगर, मेडिकल कॉलेज सहित लालढांग -चिलारखाल मोटर मार्ग के निर्माण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।