रायवाला क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट की घटना में 02 विधि विवादित किशोर पुलिस संरक्षण में
लूटे गये मोबाइल से 01 लाख रू0 की धनराशि UPI के माध्यम से की गई थी ट्रांसफर
विधि विवादित किशोरों द्वारा प्रयोग किये जा रहे खातो को कराया गया होल्ड
देहरादून। किशोरों से लिफ्ट लेना एक शख़्स को उस समय भारी पड़ गया जब उन्होंने जंगल मे मोटर साइकिल रोककर साथ बैठे व्यक्ति को आतंकित कर रुपये और मोबाइल लूट लिया। उसके बाद उन्होंने पीड़ित के खाते से एक लाख भी उड़ा लिए। पुलिस ने आरोपियों को सरंक्षण मे ले लिया है।
गौरतलब है कि 27 अप्रैल को सुरेश कुमार पुत्र शिवनंदन हरिपुर कला देहरादुन द्वारा थाना रायवाला मे तहरीर दी गई कि उसने सायः 8.30 बजे वह अपने घर हरिपुरकला जाने के लिए रसोई ढाबा रायवाला से दो लडको से मोटरसाईकल पर लिफ्ट ली, जिन्होंने खाण्डगाँव नं0 2 से आगे जंगल में उसे डरा धमकाकर उनसे रूo500/- व उनका एक मोबाइल छिनकर भाग गये। अगले दिन उन्हे बैंक में जाकर पता चला कि उनके खाते से 01 लाख रुपए यूपीआई के माध्यम से निकाल लिये गये है। तहरीर के आधार पर थाना रायवाला मे अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
घटना के खुलासे हेतु टीम गठित द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल के आसपास के मार्गो में लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया, साथ ही वादी के खाते से यूपीआई के माध्यम से अन्य खातो में ट्रांसफर की गई धनराशि के सम्बंध में गहनता से सुरागरसी करने पर घटना को अजांम देने वाले प्रकाश में आये 02 आरोपी किशोर को संरक्षण में लिया गया। साथ ही वादी के बैंक खाते से ट्रांसफर की गई धनराशि को विधि विवादित किशोर द्वारा प्रयोग किये जा रहे खातो में होल्ड कराया गया।
पुलिस टीम
(1)-उ0नि0 विनय शर्मा
(2)- अपर उ0नि0 योगेन्द्र कुमार
(3)- हे0कानि0 336 शहवान अली
(4)- कानि0 886 सन्दीप छावडी