हल्द्वानी (अंकुर सक्सेना) नदी में नहाने आए अराजक युवको द्वारा गौला नदी से सटे जंगल में लगाई गई आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि वह तेजी से फैलते हुए नैनीताल हाईवे तक पहुंच गई। सड़क किनारे खड़ी बाइक भी आग की चपेट में आने से जल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। लोगों ने जंगल में आग लगाने वाले अराजक तत्वो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
गर्मी के दिनों में तराई और आसपास के तमाम लोग गौला नदी में नहाने के लिए पहुंचते हैं। शनिवार (आज) भी कुछ अराजक तत्व यहां पर पहुंचे और उन्होंने नदी किनारे चित्रशिला घाट के जंगल में आग में आग लगा दी। इस दौरान आग इतनी विकराल हो गईं कि नदी किनारे से फैल कर सडक तक पहुंच गईं । जिसने सड़क किनारे खड़ी बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। भाजयुमो नेता योगेश रजवार ने बताया कि तराई आदि क्षेत्रों से कई युवा गौला (गार्गी) नदी में नहाने के लिए पहुंचते हैं जो यहां पर नहाने के दौरान हुड़दंग भी करते हैं। पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। शनिवार को हुड़दंगियों ने वन संपदा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है। भाजयुमो नेता योगेश रजवार ने नदी में नहाने के दौरान हुड़दंग करने आ रहे ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है
रानीबाग के पास चलता ट्रक बना आग का गोला
वहीं एक अन्य घटना मे हल्द्वानी के रानीबाग के पास चलता ट्रक आग का गोला बन गया। आग लगने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।आग की लपटे देख ट्रक चालक और हेल्पर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।
ट्रक हल्द्वानी से ईट लेकर चमोली की ओर जा रहा था। लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया। आग लगने से रानीबाग के पास लंबा जाम लग गया। सूचना पर काठगोदाम चौकी इंचार्ज फिरोज आलम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। तब जाकर यातायात सुचारु हुआ। ट्रक में आग लगने का कारण फिलहाल नहीं पता चला है।