द्वारीखाल के डोगरी गाँव मे फटा बादल, खेत बहे, फसलें तबाह – News Debate

द्वारीखाल के डोगरी गाँव मे फटा बादल, खेत बहे, फसलें तबाह

ऋषिकेश। भादों की बौछारों ने मैदान से लेकर पहाडों मे तबाही मचा दी है। सोमवार को द्वारीखाल के ग्राम डोगरी के उपरी छोर पर बादल फट गया। गनीमत रही कि पानी गाँव के बजाय गाँव से सटे नाले की ओर रुख कर गया। गधेरे मे उफान के कारण लोगों के खेत बह गए और फसले बर्बाद हो गए। बिजली के पोल गिरने से लाईट का संकट भी उत्पन्न हो गया। खेत खलिहान को जोड़ने वाला चौराहा और स्टैंड बह गया।

ग्रामीण भागीरथी देवी, गुडी देवी, दरबान सिंह, द्रोपदी देवी, सोहन सिंह तथा सुनील सिंह का कहना है कि गाँव के आसपास रास्ते, विद्युत, पेयजल लाइन पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है।

गाँव मे मुहैया करायी जाये मूलभूत सुविधाएं: बडोला

क्षेत्र पंचायत सदस्य कठूड़ बड़ा ऊषा बडोला का कहना है कि बादल फटने से गाँव का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आजीविका का स्रोत खेत और फसलें बह गयी तो गाँव का क्षेत्र से संपर्क कट गया। अगर, बादल फटकर पानी गाँव का रुख करता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

बडोला का कहना है कि उन्होंने इस संबंध मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। बडोला ने कहा कि गांव तक जाने के लिए कच्ची सड़क है और वह भी जगह जगह टूट गयी है। विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से गाँव मे अंधियारा छा गया है। बरसात मे हिंसक वन्य जीवों का खतरा भी उत्पन्न हो गया है। उन्होंने गाँव मे जरूरी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की मांग प्रशासन से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *