मतदान कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन करें: नोडल अधिकारी
पौड़ी(चन्द्रपाल सिंह चन्द)। लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपादित करने को लेकर प्रशिक्षण के तीसरे दिन मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण में विधान सभा श्रीनगर के 113 व चौबट्टाखाल विधान सभा की 102 पोलिंग पार्टियों के 900 कार्मिकों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जोनल मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी शामिल रहे।
नोडल अधिकारी कार्मिक अपूर्वा पाण्डेय ने प्रशिक्षण के दौरान मतदान अधिकारियों को अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समस्त मतदान टोलियां रवाना होने व मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व ईवीएम व वीवीपैट की भलीभांति जांच कर लें। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका हॉल में ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण ले रहे कार्मिकों को गंभीरता पूर्वक मशीनों की जानकारी लेने को कहा। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया शुरू होने व समाप्त होने पर जो भी आवश्यक कार्यवाही होगी उसे भी ध्यान पूर्वक समझे।
नोडल अधिकारी मास्टर ट्रेनर दीपक रावत ने प्रशिक्षण में संबंधित कार्मिकों को प्रारूप पत्र लिफाफे, पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं रिपोर्ट, मॉकपोल से मतदान समाप्ति तक की घोषणाएं, रिकार्ड रखने के प्रारूप, मतदान हेतु तैयारी के विभिन्न चरणों, मशीन सील करने व मतदान सामग्री आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।