वनभूलपुरा के अतिक्रमण स्थल मे खुली पुलिस चौकी, महिला कर्मियों ने किया उद्घाटन – News Debate

वनभूलपुरा के अतिक्रमण स्थल मे खुली पुलिस चौकी, महिला कर्मियों ने किया उद्घाटन

देहरादून। बनभूलपुरा में अतिक्रमण स्थल पर पुलिस थाना खोलने की घोषणा के 24 घण्टे के भीतर पुलिस चौकी खुल गयी है। हल्द्वानी हिंसा में घायल महिला पुलिस कर्मियों ने चौकी का उद्घाटन किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यह घोषणा हरिद्वार मे आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की थी।

गौरतलब है कि वीरवार को वनभूलपूरा मे अवैध मस्जिद और मदरसे को गिराने गयी प्रशासन की टीम और अतिक्रमण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के द्वारा किये गए पथराव मे 300 से अधिक पुलिसकर्मी और निगम कर्मी घायल हो गए थे। इस दौरान महिला पुलिस कर्मी भी घायल हो गए थे। प्रशासन ने अब तक 29 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार और आरोपियों को चिंहित किया जा रहा है।

 पुलिस की कार्यवाही जारी, 06 उपद्रवियों को 02 अवैध तमन्चा, 06 जिन्दा कारतूस व 02 खोखे के साथ किया गिरफ्तार

उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में  पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के पास के CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और उपरोक्त मुकदमों में पूर्व में 30 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये। इसी कडी में पुलिस द्वारा बनभूलपुरा में घटित हिंसक घटना में संलिप्त शेष उपद्रवियों में से 06 उपद्रवियों को 02 अवैध तमन्चा, 06 जिन्दा कारतूस व 02 खोखे के साथ गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी और बरामदगी
1. शोएब पुत्र बब्बू खां नि0 लाईन न0-08, बनभूलपुरा, उम्र-29 वर्ष

2. भोला उर्फ सोहेल पुत्र मौहम्मद ताहिर नि0 वार्ड नं0-24, बनभूलपुरा, उम्र-28 वर्ष।

3. समीर पाशा पुत्र शमीम पाशा नि0 वार्ड न0-15, जवाहरनगर, बनभूलपुरा, उम्र-21 वर्ष के कब्जे से 1 तमन्चा (12 बोर), 03 कारतूस जिन्दा व 02 खोखे बरामद

4 जुनैद उर्फ इब्राहिम पुत्र मौहम्मद असगर उर्फ सूफी नि0 ताज मस्जिद, बनभूलपुरा के कब्जे से 1 तमन्चा (315 बोर), 03 कारतूस जिन्दा

5 साहिल अन्सारी पुत्र मतलूब अन्सारी नि0 मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा,उम्र-19 वर्ष।
6 शहनवाज उर्फ शानू पुत्र शरफराज नि0 इन्द्रानगर ठोकर, बनभूलपुरा, उम्र-26 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *