देहरादून। रुद्रप्रयाग जिले बांसवाड़ा-मोहनखाल मोटर मार्ग में बोलेरो वाहन खाई में गिरने से पिता-पुत्र की दुखद मौत हो गई। घटना के बाद परिवार मे कोहराम मच गया तो क्षेत्र मे शोक की लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को शाम करीब साढ़े चार बजे बलसुंडी गांव निवासी राकेश अपने पांच वर्षीय बेटे रुद्र के साथ अपने वाहन से क्यूंजा लौट रहा था। जब वाहन गढ़सारी बैंड के समीप पहुंचा तो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। देर शाम घटना की जानकारी देर मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया और खाई से राकेश का शव बरामद कर लिया। लेकिन उसके पांच वर्षीय पुत्र का पता नहीं चल सका था।
रात में अंधेरा, गहरी खाई और घना जंगल होने के कारण बच्चे की खोजबीन में दिक्कत आ रही थी। मंगलवार की सुबह फिर रेस्क्यू अभियान चलाया जिसके बाद टीम ने बच्चे का भी शव बरामद कर लिया।
एसडीआरएफ, पुलिस और जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि राकेश ने हाल ही मे क्यूंजा मे मकान बनाया था और वहीं जा रहा था, लेकिन लौटते समय हादसा हो गया।