बागेश्वर (ब्यूरो) झिरोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पगना में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर हमला करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि वादी कृष्णानन्द पुत्र स्व.मोतीराम निवासी-ग्राम मटियोली द्वारा थाना झिरौली में उसके भांजे पवन को 15 जनवरी को शाम के समय ग्राम पगना झिरौली में तारा दत्त नैनवाल व उनके पुत्र विजय नैनवाल निवासी ग्राम पगना द्वारा मारपीट एवं गाली गलौज तथा जान से मारने की नीयत से गम्भीर चोट पहुंचाकर गंभीर रूप से घायल करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वही हमले में घायल को गम्भीर चोट आई थी, जिसे जिला अस्पताल में इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया था। जहाँ उसे हल्द्वानी से गम्भीर हालत में इलाज के लिए चिकित्सकों द्वारा एम्स दिल्ली में उपचार हेतु भेज दिया था। जहाँ उसका इलाज चल रहा है। तहरीर के आधार पर जांच के बाद पुलिस ने हमला करने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ आईपीसी धारा 323, 504, 506, में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोण्डे के आदेशानुसार एवं पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी के पर्यवेक्षण में आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को ग्राम पगना से गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त हथियार व वाहन बुलेरो को बरामद किया गया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों पर धारा 307 की बढ़ोतरी की गई है। मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशी के बाद 14 दिन की रिमांड के लिए जेल भेज दिया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष झिरौली उमेश सिंह रजवार,एसआई जगदीश मेहरा,उमेश पंत, प्रकाश जोशी, किरण नेगी आदि मौजूद थे।